HOME ₹100

व्यष्टि अर्थशास्त्र

PDFNOTES


व्यष्टि अर्थशास्त्र का संपूर्ण हल 

निम्न इकाइयों के माध्यम से प्रश्न उत्तरों का हम अध्ययन करेंगे







इस लिंक से फोनपे डाउनलोड करो और ₹100 कैशबैक पाये
👇
https://phon.pe/ru_phonti57j

व्यष्टि अर्थशास्त्र MICRO ECONOMICS
 NCERT पाठ्यक्रम संरचना अर्थशास्त्र ( ECONOMICS ) : 
कक्षा 12 वीं पाठ्यक्रम - I • व्यष्टि अर्थशास्त्र से परिचय Course - I : Introductory Micro Economics > 
इकाई 1. परिचय • व्यष्टि अर्थशास्त्र क्या है ? अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याएँ - उत्पादन संभावना वक्र और अवसर लागत । . 
इकाई II उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग उपभोक्ता का संतुलन- अर्थ और उपयोगिता के दृष्टिकोण से संतुलन ( साम्य ) की प्राप्ति- एक वस्तु और दो वस्तुओं की दशा में । • माँग- बाजार माँग , माँग के निर्धारक तत्त्व , माँग अनुसूची ( तालिका ) , माँग वक्र , माँग वक्र के साथ चलन और परिवर्तन ( खिसकाव ) , माँग की कीमत लोच , माँग की कीमत लोच की माप- प्रतिशत , कुल व्यय एवं ज्यामितीय विधियाँ । . 
इकाई III . उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति • उत्पादन फलन- साधन के प्रतिफल और पैमाने के प्रतिफल • पूर्ति- बाजार पूर्ति के निर्धारक तत्व , पूर्ति अनुसूची ( तालिका ) , पूर्ति वक्र , पूर्ति वक्र के साथ चलन और पूर्ति वक्र में परिवर्तन ( खिसकाव ) , पूर्ति की कीमत लोच , पूर्ति की कीमत लोच की माप- प्रतिशत और ज्यामितीय विधियाँ । • लागत एवं आगम- लागत की अवधारणाएँ , अल्पकालीन लागत वक्र ( स्थिर एवं परिवर्तनशील लागत , कुल , औसत और सीमांत लागत ) । • आगम की अवधारणाऐं ( साम्य ) - कुल , औसत और सीमांत आगम और उनमें सम्बन्ध । • उत्पादक का संतुलन ( साम्य ) - सीमांत लागत और सीमांत आगम की सहायता से । 
 इकाई IV . बाजार के रूप ( प्रकार ) और कीमत निर्धारण • बाजार के रूप- पूर्ण प्रतियोगिता , एकाधिकार , एकाधिकारात्मक ( एकाधिकृत ) प्रतियोगिता- इनका अर्थ एवं लक्षण । • पूर्ण प्रतियोगिता में कीमत निर्धारण- संतुलन कीमत या साम्य कीमत , माँग एवं पूर्ति में परिवर्तन के प्रभाव । 
इकाई V. माँग और पूर्ति वक्र के उपकरणों ( Tools ) के सरल अनुप्रयोग • यह इकाई शिक्षक वृन्द द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों को माँग और पूर्ति के वक्रों के अनुप्रयोग से शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने हेतु सूचित करती है । पुस्तक में इस पर विषय - सामग्री अपेक्षित नहीं है ।

Tags